Posts

Showing posts from July, 2020

शेयर मार्केट काम कैसे करता है,शेयर मार्केट के प्रकार:

  शेयर मार्केट काम कैसे करता है ? शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं। यह वित्तीय बाजार एकत्रित धन को बढ़ावा देता है और उद्यमियों को पूंजीपति के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करने में मदद करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम शेयर मार्केट के काम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि शेयर मार्केट में व्यापार कैसे होता है। शेयर मार्केट के प्रकार: शेयर मार्केट विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: प्राथमिक बाजार:   प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपने पहले सार्वजनिक अवसरों के लिए अपने शेयर बेचती हैं। यह नई कंपनियों के लिए आवंटन का स्रोत होता है और इन्वेस्टरों को उनके शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। सेकेंडरी बाजार:   सेकेंडरी बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, जो पहले से ही प्राथमिक बाजार में आवंटित हो शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक उच्च वापसी और निवेश का माध्यम हो सकता है, लेकिन यह निवेश शोध, जागरूकता और विचारशीलता की जरूरत रखता है। यदि आप शेयर मार्केट में

कंपनी का आशय , कंपनी की परिभाषाएं , कंपनी की विशेषताएं , company meaning in hindi , Definition of a company , characteristics of a company in hindi

Image
कंपनी का आशय meaning of company कम्पनी शब्द लैटिन भाषा के com+penis शब्द से बनाहै com    का शब्द का अर्थ साथ साथ तथा penis शब्द का अर्थ रोटी से है। इस प्रकार सामान्य शब्दों में कंपनी का अर्थ " साथ साथ रोटी  खाने से है ।" तकनीकी भाषा में कंपनी का अर्थ " कुछ उद्देश्यों की पूर्ति के लिए या लाभ कमाने के उद्देश्य से बनाए गए  व्यक्तियों के समूह को कंपनी कहते हैं या जिसका रजिस्ट्रेशन किसी  अधिनियम के तहत किया गया हो जिसको कृतिम व्यक्ति के रूप में मान्यता प्राप्त करता हो।"  कंपनी की परिभाषाएं (Definition of a company) प्रो हैंने के अनुसार "संयुक्त पूंजी वाली कंपनी लाभ के लिए बनाई गई व्यक्तियों एक एक संस्था है जिसकी पूंजी हस्तांतरित होने वाले अंशो में विभाजित होती है  इसकी सदस्यता ही स्वामित्व की शर्त है । " न्यायधीश जेम्स के अनुसार "कम्पनी एक निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए  संगठित व्यक्तियों का एक समूह है ।"  न्यायधीश मार्शल के अनुसा र "संयुक्त पूंजी कंपनी एक कृतिम , अदृश्य तथा अमूर्त संस्था है जिसका अस्तित्व   वैधानिक होता है और जो  विधान

मौद्रिक नीति की परिभाषा ,मौद्रिक नीति क्या है ? मौद्रिक नीति का महत्व, मौद्रिक नीति का उद्देश्य monetry policy in hindi

Image
मौद्रिक नीति क्या है ? मौद्रिक नीति क्या है चलिए समझते हैं।भारतीय योजना आयोग के अनुसार, " एक विमान अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंकिंग मुश्किल से सभी आपूर्ति या क्रेडिट के विनियमन या बैंक ऋण के प्रवाह के नकारात्मक विनियमन के योग पर भरोसा कर सकती है, इसे प्रत्यक्ष लेना होगा  और सक्रिय भूमिका, पहले पूरे देश और माध्यमिक में विकास गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए आवश्यक मशीनरी बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करना, यह सुनिश्चित करना कि वित्त दिशा में उपलब्ध प्रवाह का उद्देश्य "   मौद्रिक नीति राष्ट्र के केंद्रीय बैंक के उन उपायों से संबंधित है जिन्हें मुद्रा और ऋण की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए अपनाया जाता है।  क्या मौद्रिक नीति केंद्रीय बैंक की नीति को संदर्भित करती है जो कि राष्ट्र की धन की आपूर्ति को नियंत्रित करने और नियंत्रित करने के उद्देश्य से की जाती है।  इसमें मुद्रा और डिमांड डिपॉजिट शामिल है और मौद्रिक नीति के माध्यम से विनिमय दर का प्रबंधन देश के केंद्रीय बैंक ई राष्ट्र उद्देश्यों को प्राप्त करने की कोशिश करता है।  मौद्रिक नीति की परिभाषा  पॉल इइनजिंग के अनुसार, &q

डिस्काउंट क्या होता है डिस्काउंट के प्रकार डिस्काउंट क्यों दिया जाता है डिस्काउंट को क्या क्या कहते हैं ? what is trade discount,What is a common type of discount?

डिस्काउंट क्या होता है डिस्काउंट के प्रकार डिस्काउंट क्यों दिया जाता है डिस्काउंट को क्या क्या कहते हैं ? डिस्काउंट या छूट किसे कहते हैं? जब व्यापारी अपनी माल बिक्री को बढ़ाने के लिए या क्रेता से अपना धन वसूल करने के लिए उन्हें लालच के रूप में कुछ छूट प्रदान करता है तो उसे हम झूठ या बट्टा या कटौती कहते हैं जिससे कि ग्राहक आकर्षित होता है और लालच में आकर किसी भी वस्तु को परचेस करने या धन को धन को देने के लिए विवश हो जाता है इससे दोनों पक्षों को फायदा होता है पहला तो यह कि जो विक्रेता होता है उसे उसे अपने माल की बिक्री बढ़ जाती है और दूसरा यह होता है की प्रीता को लिखित मूल्य से उपवास तू थोड़ी सस्ती प्राप्त हो जाती है और या अगर धन धन की वसूली को लेकर डिस्काउंट दिया जा रहा हूं तो कविता को उधार की अपेक्षा थोड़ा कम धन देना होता है जिस जिससे कि दोनों ही पक्ष को थोड़ा-थोड़ा फायदा हो जाता है    अंश पूँजी के प्रकार तलपट क्या है तलपट कैसे बनते है कंपनी का आशय , कंपनी की परिभाषाएं कंपनी का वर्गीकरण (classification of company) डिस्काउंट के प्रकार डिस्काउंट को निम्नलिखित तीन भागों में बांटा जाता है