शेयर मार्केट काम कैसे करता है,शेयर मार्केट के प्रकार:

  शेयर मार्केट काम कैसे करता है ? शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं। यह वित्तीय बाजार एकत्रित धन को बढ़ावा देता है और उद्यमियों को पूंजीपति के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करने में मदद करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम शेयर मार्केट के काम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि शेयर मार्केट में व्यापार कैसे होता है। शेयर मार्केट के प्रकार: शेयर मार्केट विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: प्राथमिक बाजार:   प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपने पहले सार्वजनिक अवसरों के लिए अपने शेयर बेचती हैं। यह नई कंपनियों के लिए आवंटन का स्रोत होता है और इन्वेस्टरों को उनके शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। सेकेंडरी बाजार:   सेकेंडरी बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, जो पहले से ही प्राथमिक बाजार में आवंटित हो शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक उच्च वापसी और निवेश का माध्यम हो सकता है, लेकिन यह निवेश शोध, जागरूकता और विचारशीलता की जरूरत रखता है। यदि आप शेयर मार्केट में

खातो के प्रकार या भेद types of Accounts |in accounting

खातों के प्रकार  या भेद   types of  Accounts |in accounting

रोजनामचा में लेखा करने के नियम खातों ( Accounts ) के अनुसार हैं । अतएव सर्वप्रथम खातों के प्रकार तथा उनकी परिभाषा के बारे में स्पष्टीकरण आवश्यक हो जाता है । खाते तीन प्रकार के होते हैं

 ( 1 ) व्यक्तिगत खाते ( Personal Accounts ) -

 वे खाते होते हैं जो व्याक्तियों , फर्मों , कम्पनियों तथा संस्थाओं के नाम से खोले जाते हैं और जिनमें उनसे सम्बन्धित लेन - देन का विवरण दिया जाता है ; जैसे - मनु का खाता , भारत भूषण एण्ड सन्स का खाता , एस ० डी ० इण्टर कालेज का खाता , टाटा कम्पनी का खाता इत्यादि । व्यक्तिगत खातों के प्रकार ( Types of Personal Accounts ) व्यक्तिगत खातों को निम्नलिखित तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं 
( अ ) प्राकृतिक व्यक्तिगत खाते ( Natural personal accounts ) 
इनमें प्राकृतिक व्यक्तियों जैसे - राम , श्याम , सीमा , दीपा आदि के खाते आते हैं । देनदारों के खाते , लेनदारों के खाते , व्यवसाय के स्वामी का पूँजी खाता , व्यवसाय के स्वामी का आहरण खाता भी इसमें आता हैं ।
 ब ) कृत्रिम व्यक्तिगत खाते ( Artificial personal accounts ) —
 इनमें फर्मो , कम्पनियों , संस्थाओं बीमा कंपनियों , सरकारी विभागों तथा क्लबों आदि के खाते भी आते हैं । ( स ) प्रतिनिधित्व व्यक्तिगत खाते ( Representatic personal accounts ) - इनमें वे खाते आते हैं जो किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह का प्रतिनिधित्व करते हो जैसे — कर्मचारियों का देय वेतन , यह खाता कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए व्यक्तिगत खाता माना जाता है । इनमें पूर्वदत्त कर खाता , उपार्जित ब्याज खाता , अनुपार्जित कमीशन खाता आदि को शामिल किया जाता है ।
 ( 2 ) वास्तविक या सम्पत्ति खाते ( Real Accounts ) -
 ये खाते व्यापार के माल , रोकड़ और अन्य सम्पत्तियों के खाते होते हैं , जैसे - माल खाता , मशीनरी खाता , रोकड़ खाता इत्यादि । वास्तविक खातों के प्रकार ( Types of Real Accounts ) वास्तविक खातों को निम्नलिखित दो भागों में विभाजित किया जा सकता है
 ( अ ) मूर्त वास्तविक खाते ( Tangible 
real accounts )-
 इनमें उन वस्तुओं ( सम्पत्तियों ) के खाते आते हैं जिन्हें देखा और छुआ जा सके और जिनका क्रय - विक्रय किया जा सके । जैसे रोकड़ , स्टाक , फर्नीचर , भूमि , भवन आदि । स्मरण रहे कि बैंक खाता वास्तविक खाता नहीं होता है बल्कि बैंकिंग कम्पनी का कृत्रिम व्यक्तिगत खाता है । 
( ब ) अमूर्त वास्तविक खाते ( Intangible real accounts ) 
इनमें उन वस्तुओं के खाते आते हैं जिन्हें छुआ तो नहीं जा सकता परन्तु जिनके भौतिक मूल्य को मुद्रा में मापा जा सकता है । जैसे - ख्याति खाता ( Goodwill Ac ) , एकस्व अधिकार ( Patents ) , व्यापारिक चिह्न ( Trade marks ) कापीराइट आदि ।
 ( 3 ) अवास्तविक या आय व्यय के खाते ( Nominal Accounts ) -
 वे खाते जिनमें कि एक व्यापार के किसी निश्चित समय के हानि - व्यय तथा लाभ - आय का विवरण पाया जाता है , आय - व्यय के खाते या अवास्तविक खाते होते हैं : जैसे - वेतन खाता , ब्याज खाता , मजदूरी खाता इत्यादि ।
😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍
 English translation#

The rules of accounting in Kinds of Accounts are according to the accounts.  Therefore, it is necessary to first clarify the types of accounts and their definitions.  There are three types of accounts 
(1) Personal accounts - 
are accounts that are opened in the name of individuals, firms, companies and institutions and in which the details of transactions related to them are given;  Such as - Manu's account, Bharat Bhushan and Sons account, SD Inter College account, Tata company account etc.  Types of Personal Accounts Personal accounts can be divided into the following three parts (a) Natural personal accounts. These include accounts of natural persons like Ram, Shyam, Seema, Deepa etc.  Debtors 'accounts, creditors' account, business owner's capital account, business owner's withdrawal account are also included in this.
(b) Artificial personal accounts - These include accounts of firms, companies, institutions, insurance companies, government departments and clubs etc.  (C) Representatic personal accounts - These include accounts which represent an individual or group of individuals, such as - Salaries payable to employees, this account represents employees and hence is considered as personal account.  These include prepaid tax account, accrued interest account, unpaid commission account etc. 
 (2) Real Accounts - 
These accounts are accounts of merchandise, cash and other assets of trade, such as goods account, machinery account, cash account etc.  Types of Real Accounts. Real accounts can be divided into the following two parts (a) Tangible real accounts. These include accounts of items (assets) that can be seen and touched and  Those can be bought and sold.  Such as cash, stock, furniture, land, buildings etc.  Remember that a bank account is not a real account, but an artificial personal account of a banking company.  (B) Intangible real accounts These include accounts of items that cannot be touched but whose physical value can be measured in currency.  Such as - Goodwill Ac, Patents, Trade marks, copyright etc. 
 (3) Nominal Accounts -
 Accounts in which the details of loss - expense and profit - income of a business at a given point of time are found, income - expenditure accounts or unrealized accounts: like  - Salary Account, Interest Account, Wage Account etc.  

Comments

Post a Comment

if any dout you can comment

Popular posts from this blog

सूत्रधारी एवं सहायक कंपनी holding and subsidary company

अंशो के प्रकार , Kind of shares ,types of share

अंशो के निर्गमन की प्रक्रिया (Procedure of Issuing Shares in a Company)