शेयर मार्केट काम कैसे करता है,शेयर मार्केट के प्रकार:

  शेयर मार्केट काम कैसे करता है ? शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं। यह वित्तीय बाजार एकत्रित धन को बढ़ावा देता है और उद्यमियों को पूंजीपति के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करने में मदद करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम शेयर मार्केट के काम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि शेयर मार्केट में व्यापार कैसे होता है। शेयर मार्केट के प्रकार: शेयर मार्केट विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: प्राथमिक बाजार:   प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपने पहले सार्वजनिक अवसरों के लिए अपने शेयर बेचती हैं। यह नई कंपनियों के लिए आवंटन का स्रोत होता है और इन्वेस्टरों को उनके शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। सेकेंडरी बाजार:   सेकेंडरी बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, जो पहले से ही प्राथमिक बाजार में आवंटित हो शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक उच्च वापसी और निवेश का माध्यम हो सकता है, लेकिन यह निवेश शोध, जागरूकता और विचारशीलता की जरूरत रखता है। यदि आप शेयर मार्केट में

सामान्य तथा असामान्य हानियाँ क्या है what is Normal and Abnormal Losses or Difference between normal loss and abnormal loss in hindi

सामान्य तथा असामान्य हानियाँ में अंतर या  क्या है   what is Normal and Abnormal Losses or Difference between normal loss and abnormal loss 

( 1 ) सामान्य हानि ( Normal Loss )

 ये ऐसी हानियाँ होती हैं जो साधारणतयाः स्वाभाविक होती हैं और जिन्हें रोकना असम्भव होता है । ये हानियाँ वस्तुओं की स्वभाविक विशेषताओं पर निर्भर करती हैं |  normal loss कहते है  ऐसी हानियों के उदाहरण हैं - प्राकृतिक कारण - मौसम में परिवर्तन से लकड़ी का सूख जाना , वजन में कमी हो जाना , सिकुड़ जाना , द्रव्य पदार्थों का उड़ जाना , सीमेन्ट के उतारते व चढ़ाते समय छोजन हो जाना आदि । इन हानियों को सामान्य हानि के नाम से जाना जाता है । चूंकि ऐसी हानियाँ स्वाभाविक होती हैं इसलिए इसका अलग से कोई लेखा नहीं किया जाता है पर इस प्रकार की हानियों का भार प्रेषण खाते पर ही पड़ना चाहिए । इसके लिए प्रेषण खाते में अलग से कोई प्रविष्टि नहीं की जाती । हाँ यदि माल का बीमा करा रखा हो तो बीमा कम्पनी से प्राप्त क्षतिपूर्ति राशि का लेखा अवश्य करना चाहिए । इसलिए रोकड़ खाते डेबिट करते हुए प्रेषण खाते को क्रेडिट करना चाहिए 

( 2 ) असामान्य हानि ( Abnormal Loss ) -

जब माल की हानि अस्वाभाविक होती है या ऐसे कारणों से होती है जिन्हें सावधानी रखने व प्रयल करने से रोका जा सकता था , तो ऐसी हानि असामान्य हानि कहलाती है । जैसे — माल का चोरी चले जाना , माल में आग लग जाना , दुर्घटना के कारण माल नष्ट हो जाना असामान्य हानि का प्रभाव अन्य माल पर नहीं पड़ता । इस प्रकार की हानि की राशि जितने माल की हुई है उसकी कीमत उसी प्रकार निकाली जाती है जिस प्रकार इस हानि के न होने पर उस माल का मूल्य निकाला जाता है । नोट - यदि कोई व्यय असामान्य हानि होने के बाद किये जाते है तो उसका प्रभाव असामान्य हानि की राशि की गणना करते समय नहीं किये जायेंगे जैसे - रास्ते में माल का चोरी हो जाना , ऐसी दशा में एजेन्ट द्वारा | किये गये व्ययों का इसके मूल्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
 



---------------------------------------------------------------
English translation

Difference between normal loss and abnormal loss

(1) Normal Loss-

 These are the losses which are usually natural and which are impossible to prevent.  These losses depend on the natural characteristics of the objects.  Examples of indigenous losses are - natural causes - wood changes due to change in weather, loss of weight, shrinking, flying of materials, cementation of cements, etc.  These losses are known as general losses.  Since such losses are natural, no separate accounting is done but such losses should fall on the remittance account itself.  For this no separate entry is made in the remittance account.  Yes, if the goods are insured, then the compensation amount received from the insurance company must be accounted for.  Hence remittance account should be credited by debiting cash account.  Valuation of Stock on Normal Loss In the event of a normal loss, 

(2)Abnormal Loss - 

When the loss of goods is unnatural or due to reasons which could have been prevented by taking care and effort, such loss is called abnormal loss.  Such as theft of goods, fire of goods, destruction of goods due to accident, unusual loss does not affect other goods.  The amount of such loss is calculated in the same way that the value of the goods is extracted in the same way as the value of the goods is extracted in the absence of this loss.  Note - If any expenditure is incurred after the abnormal loss, then it will not be effected while calculating the amount of abnormal loss, such as theft of goods on the way, by the agent in such case

Comments

Popular posts from this blog

सूत्रधारी एवं सहायक कंपनी holding and subsidary company

अंशो के प्रकार , Kind of shares ,types of share

अंशो के निर्गमन की प्रक्रिया (Procedure of Issuing Shares in a Company)