शेयर मार्केट काम कैसे करता है,शेयर मार्केट के प्रकार:

  शेयर मार्केट काम कैसे करता है ? शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं। यह वित्तीय बाजार एकत्रित धन को बढ़ावा देता है और उद्यमियों को पूंजीपति के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करने में मदद करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम शेयर मार्केट के काम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि शेयर मार्केट में व्यापार कैसे होता है। शेयर मार्केट के प्रकार: शेयर मार्केट विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: प्राथमिक बाजार:   प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपने पहले सार्वजनिक अवसरों के लिए अपने शेयर बेचती हैं। यह नई कंपनियों के लिए आवंटन का स्रोत होता है और इन्वेस्टरों को उनके शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। सेकेंडरी बाजार:   सेकेंडरी बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, जो पहले से ही प्राथमिक बाजार में आवंटित हो शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक उच्च वापसी और निवेश का माध्यम हो सकता है, लेकिन यह निवेश शोध, जागरूकता और विचारशीलता की जरूरत रखता है। यदि आप शेयर मार्केट में

अंश पूंजी के प्रकार

 
अंश पूँजी के प्रकार ( Types of Share Capital )
कम्पनी अधिनियम , 2013 को अनुसूची III के सन्दर्भ में कम्पनी में पूँजी शब्द का प्रयोग निम्नांकित अर्थों में किया जाता है । 
1. अधिकृत या प्राधिकृत पूँजो अचवा ( Authorised Capital or Nominal Capital ) 
अधिकृत पूंजी से आशय ऐसी पूंजी से है जिसे कम्पनी के जीवन काल में पार्षद सीमा नियम के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों के अधीन जारी किया जाता है कम्पनीज अधिनियम , 2013 को धारा 2 ( 8 ) के अनुसार , " अधिकृत पूँजी का आशय ऐसी पूँजी से है जिसकी अधिकतम राशि को कम्पनी को अंश पूंजी के रूप में कम्पनी के पार्षद सीमा निगम द्वारा वर्गीकृत किया गया है ।
2. निर्गमित पूँजो ( Issued Capital ) 
अधिकृत पूँजी का वह भाग जो वास्तव में जनता को क्रय करने के लिए प्रस्तावित किया जाए , निर्गमित पूँजी कहलाती है । प्रायः कम्पनी द्वारा प्रारम्भ में अपनी सम्पूर्ण अधिकृत पूँजी का निर्गमन नहीं किया जाता बल्कि उसके कुछ भाग का ही निर्गमन किया जाता है । कम्पनीज अधिनियम , 2013 को धारा 2 ( 50 ) के अनुसार , " निमित पूंजी का आशय
 1. ऐसी पूंजी से है जिसे कम्पनी समय - समय पर आवंटन हेतु निर्गमित करती है । " निगीमत पूंजी में निम्न को निगमित किर्य अंश शामिल किये जाते हैं : रोकड़ के लिए जनता में निर्गमित अंश , 
2. प्रवर्तको अथवा पार्षद सोमा नियम पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्तियों को निगीमत अंश रोकड के अतिरिक्त ) , 
3.60 सम्पत्ति के विक्रेताओं को विक्रय प्रतिफल के बदले दिये गये अंश ( रोकड़ के अतिरिक्त ) , 
4.अधिकार अंश ( Right Shares ) , 
5. अधिलाभांश अंश ( Bonus Shares ) आदि । 
3. अनिर्गमित पूंजी ( Un - issued Capital ) 
अधिकृत पूँजी का वह भाग जो निगमित न किया गया हो , अनिीमत पूंजी 
4. प्रार्थित पूँजी अभिदत्त या आवेदित पूँजी ( Subscribed Capital )
निर्गमित पूँजी का वह भाग , जो जनता द्वारा  आवेदित किया गया हो . पार्थित अथवा आवेदित पूँजी कहलाता है । प्रार्थित अथवा आवेदित पूँजी निर्गीमत पूँजी से कम या आंधक हो कम्पनीज अधिनियम , 2013 की धारा 2 ( 86 ) के अनुसार , " पूंजी का वह भाग जिसे कुछ समय के लिए कम्पनी के सदस्यों लकों द्वारा पार्थित किया जाता है . अभिदन पूँजो कहलाती है । " 5. आवष्टित पूँजी ( Alloted Capital ) 
अंश आवेदको को आबॉण्टत की गई पूँजी , आवष्टित पूँजी कहलाती है , यह जो निगमित पूँजो अथवा आवेदित पूँजी ( जो भी कम हो ) से अधिक नहीं होती । 
6. चाचित अथवा मांगी गई पूंजी ( Called - up Capital — आवंटित पूंजी का वह भाग जो आवेदकों से मांगा जाए , दूसरे शब्दों में कम्पनी द्वारा आवष्टित अशो पर मांगी गई राशि वाचित पूँजी कहलाती है । किनु अधिमूल्य को पेश याचित पंजी का भाग नहीं होती है । कम्पनोज अधिनियम , 2013 की धारा 2 ( 15 ) के अनुसार , “ याचित पूँजी का आशय पूँजी के उस भाग से है जिसे भुगतान 
7.अयाचित पूंजी ( Uncalled Capital ) 
आवंटित पूंजी का वह भाग , जो कम्पनी द्वारा नहीं मांगा गया है , अयाचित पूंजी कहलाता है
 8. चुकला या समादल पूंजी ( Paid - up Capital )
 -साँगी पूंजी का वह भाग , जिसका भुगतान वास्तव में अंशधारियों द्वारा का दिया गया है . प्रदन या चुक्ता पूँजो कालाती है । कम्पनी अधिनियम , 2013 की धारा 2 ( 64 ) के अनुसार , " चुकता या समादत्त पूँजी का आशय उमा की गई ऐसी पूर्ण पटक राशि से है जो नियमित अशी पर नुकता राशि के रूप में प्राप्त हुई है तथा कम्पनी के अशो के सम्बन्ध में अन्य कोई क्रेडिट की गई त राशि , लेकिन इसमें युक्ता पूँजी ) अन्य किसी नाम से अशों पर प्राप्त राशि को शामिल नहीं किया जाता है । " 
9. सचिन पूंजी ( Reserve Capital )
 अयाचित पूँजो का वह भाग , जिसे कम्पनी के जीवनकाल में नहीं मांगा जाता , संचित एड कहलाता है । प्रायः कम्पनी के संचालक मण्डल द्वारा विशेष प्रस्ताव पारित कर यह निश्चित किया जाता है कि अयाचित पूँजी का कुमार माल की दशा में मांगा जायेगा सब पूंजी का ऐसा भाग संचित पूंजी कहलाता है । कुछ विशेष परिस्थितियों में न्यायालय मादेश सम्पनी इसे साधारण पूजा में बदल सकती है । ऐसी पूंजी के निर्माण का एक मात्र उद्देश्य कम्पनी के समापन की दशा में सेनदारों को सुरक्षा प्रदान करता है । अत : इसे पुरवित दायित्व ( Reserve Liability ) भी कहा जाता है । 

;">#####################################
English translation



 Types of Share Capital

 In the context of Schedule III to the Companies Act, 2013, the word capital is used in the company in the following sense.

 1. Authorized or Authorized Capital or Nominal Capital

 Authorized capital means such capital which is issued under the rights granted under the Council Limitation Rules during the life of the company, according to Section 2 (8) of the Companies Act, 2013, "Authorized capital means such capital as  The maximum amount has been classified by the Company's Councilor Seema Corporation as share capital. "

 2. Issued Capital

 The portion of the authorized capital that is actually offered to the public to purchase is called the issued capital.  Usually, the company does not issue its entire authorized capital at the beginning, but only some part of it is issued.  As per section 2 (50) of the Companies Act, 2013, "the meaning of the capital so called

 1. Capital that the company issues from time to time for allocation.  "Corporate capital consists of the following corporate shares: shares issued in public for cash,

 2. Promoters or councilors who sign the SOMA rule, in addition to the corporate share cash),

 3.60 Share of property (other than cash) given to sellers of property in lieu of sale consideration,

 4. Right Shares

 5. Bonus Shares etc.

 3. Un-issued Capital

 Share of authorized capital which is not incorporated

 4. Requested Capital Subscribed or Applied Capital (Subscribed Capital)

 The portion of the issued capital that has been applied by the public.  Capital is called or applied capital.  The requested or applied capital is less than the issue capital or as per section 2 (86) of the Companies Act, 2013, "that part of the capital which is for some time passed by the members of the company. It is called the Abhiyan Punjo."  5. Alloted Capital

 The capital allocated to the portion applicants is called the covered capital, which does not exceed the corporate capital or the capital applied (whichever is less).

 6. Called-up Capital - The portion of the allotted capital that is sought from the applicants, in other words, the amount sought on the shares covered by the company is called capital. But the share presented to the premium is not part of the register.  According to Section 2 (15) of the Companies Act, 2013, "the capital intended is the portion of the capital for which payment is made."

 7. Uncalled Capital

 That portion of the capital allotted, which is not demanded by the company, is called undue capital.

 8. Chikla or Paid - up Capital

 - The portion of the capital, which is actually paid by the shareholders.  Pradan or silent capital black  As per Section 2 (64) of the Companies Act, 2013, "The paid-up or paid-up capital is the sum of the total amount of money deposited on the regular property as the amount recovered and any other in respect of the company's debts  The amount credited, but does not include the amount received on the Ashes by any other name).

 9. Reserve Capital

 That portion of unrealized capital, which is not sought during the lifetime of the company, is called Accumulated Ed.  Often, by passing a special resolution by the Board of Directors of the company, it is decided that such portion of the capital will be sought in the case of Kumar of undue capital.  In some special circumstances, the court Madesh Sampani can convert it into ordinary worship.  The sole purpose of the creation of such capital is to provide protection to the soldiers in the event of the winding up of the company.  Hence, it is also called Reserve Liability.








Comments

Popular posts from this blog

सूत्रधारी एवं सहायक कंपनी holding and subsidary company

अंशो के प्रकार , Kind of shares ,types of share

अंशो के निर्गमन की प्रक्रिया (Procedure of Issuing Shares in a Company)