शेयर मार्केट काम कैसे करता है,शेयर मार्केट के प्रकार:

  शेयर मार्केट काम कैसे करता है ? शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं। यह वित्तीय बाजार एकत्रित धन को बढ़ावा देता है और उद्यमियों को पूंजीपति के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करने में मदद करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम शेयर मार्केट के काम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि शेयर मार्केट में व्यापार कैसे होता है। शेयर मार्केट के प्रकार: शेयर मार्केट विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: प्राथमिक बाजार:   प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपने पहले सार्वजनिक अवसरों के लिए अपने शेयर बेचती हैं। यह नई कंपनियों के लिए आवंटन का स्रोत होता है और इन्वेस्टरों को उनके शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। सेकेंडरी बाजार:   सेकेंडरी बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, जो पहले से ही प्राथमिक बाजार में आवंटित हो शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक उच्च वापसी और निवेश का माध्यम हो सकता है, लेकिन यह निवेश शोध, जागरूकता और विचारशीलता की जरूरत रखता है। यदि आप शेयर मार्केट में

तलपट क्या है कैसे बनाते है इसकी परिभाषा हिंदी मे what is trial balance it's definition how to make trial balance in english

तलपट क्या है तलपट कैसे बनते है तलपट क्यों बनाए जाते है ? तलपट की परिभाषा हिंदी मे 

क्यों बनाए 
 खाताबही में लेखा करने और सभी खातों के शेष निकालने के बाद व्यापारी यह जानना चाहता है कि समस्त लेखों की खतौनी ठीक प्रकार से की गई है या कोई गणित सम्बन्धी अशुद्धि रह गई है । कैसे बनाते   है : वह एक विवरण तैयार करता है जिसमें सभी खातों के ऋणी या धनी शेष लिखे जाते हैं । सभी ऋणी शेष ऋणी खाने ( Debit Column ) में तथा सभी धनी शेष धनी खाने ( Credit Column ) में लिखकर दोनों खानों का योग ज्ञात किया जाता है । यदि दोनों खानों का योग बराबर होता है तो सामान्य रूप से यह माना जाता है कि कोई गणित सम्बन्धी अशुद्धि नहीं हुई है । यदि खतौनी में कोई गलती रह गई है तो दोनों खानों का योग नहीं मिलेगा । इस प्रकार खातों की शुद्धता की जाँच करने के लिये बनाई गई परीक्षा - सूची या विवरण को तलपट ( Trial Balance ) कहा जाता है । 
कुछ महान लेखकों की परिभाषा इस प्रकार है
• बॉटलीबाय ( Botliboi ) के अनुसार- “ तलपट खाताबही के डेबिट तथा क्रेडिट पक्ष के शेषों को लेकर तैयार किया गया एक विवरण है , जिसका उद्देश्य खाताबही की गणित सम्बन्धी शुद्धता की जाँच करना है । " • एरिक एल ० कोहलर के अनुसार- “ तलपट खाताबही के डेबिट एवं क्रेडिट शेषों का संक्षिप्तीकरण है , जिसका उद्देश्य डेबिट एवं क्रेडिट के खतौनी की समानता तथा वित्तीय विवरण का सारांश का जानना है । " इन महान विद्वानों ने तलपट को इस प्रकार समझाया है 

तलपट का प्रारूप 

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
English translation

What is a trial balance?  Definition of trial balance


 Why make

 After accounting in the ledger and taking out the balance of all the accounts, the trader wants to know whether all the accounts have been properly circumcised or there is some mathematical inaccuracy.  How it is formed: He prepares a statement in which the indebted or rich balances of all the accounts are written.  The sum of both the mines is known by writing all the debtors in the remaining debtor fields and all the wealthy in the remaining rich columns (Credit Column).  If the sum of the two cells is equal then it is generally believed that there is no mathematical proof.  If there is any mistake in Khatauni, then the sum of both the mines will not be found.  In this way, the examination or list made to check the correctness of accounts is called Trial Balance.

 Some great writers are defined as

 According to Botliboi- "Talpat is a statement prepared on the debit and credit side balances of the ledger, which is intended to check the mathematical accuracy of the ledger.  "• According to Eric L. Koehler-" Talpat is a summarization of debit and credit balances of ledgers, which is intended to know the equality of debit and credit accounts and a summary of financial statements. "These great scholars have explained Talpat in this way.


 Platen format

Comments

Popular posts from this blog

सूत्रधारी एवं सहायक कंपनी holding and subsidary company

अंशो के प्रकार , Kind of shares ,types of share

अंशो के निर्गमन की प्रक्रिया (Procedure of Issuing Shares in a Company)