मांग का अर्थ , Theory of demand , मांग की परिभाषाएं , definition of demand theory of demand and supply, theory of demand class 12, theory of demand bcom 1st year, theory of demand and supply in economics, theory of demand class 11
- Get link
- X
- Other Apps
मांग का अर्थ Theory of demand
अर्थशास्त्र में मांग का अर्थ प्रयोग विशेष अर्थों में किया जाता है।आम बोलचाल की भाषा में अच्छा आवश्यकता तथा मांग शब्दों का प्रयोग एक ही अर्थ में किया जाता है परंतु अर्थशास्त्र में इन शब्दों के विभिन्न अर्थ होते हैं आपकी कार लेने की इच्छा है परंतु आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आप यही इच्छा आर्थिक दृष्टि से केवल इच्छा ही है। मांग नहीं
परंतु यह पर्याप्त धन होते हुए भी आप इनको कार पर खर्च करना नहीं चाहते तो यह केवल आवश्यकता ही कहलाये गी मांग नहीं यह इच्छा उसी स्थिति में मांग का रूप धारण करेंगी जिस स्थिति में (अर्थात एक निश्चित समय और निश्चित कीमत पर) आप कार खरीदने के लिए तैयार हैं इस बात का स्पष्टीकरण आवश्यक है कि एक निश्चित निश्चित समय के संबंध में ही मांग का उल्लेख किया जाना चाहिए। अतः "यदि मांग को प्रभावित करने वाले अन्य तत्व समान रहे तो मांग किसी पदार्थ की वह मात्रा है जिसे एक उपभोक्ता समय की एक निश्चित अवधि में एक निश्चित कीमत पर खरीदने के लिए इच्छुक है या योग्य है"।
मांग की परिभाषाएं definition of demand
1 प्रोफेसर वीरा अंस्टे के अनुसार ,"मांग किसी पदार्थ की वह मात्रा है जो एक दिए हुए समय में एक दी हुई कीमत पर खरीदी जाती है।"
2 प्रोफेशन बेनहम के अनुसार, "एक निश्चित कीमत पर किसी वस्तु की मांग उसकी वह मात्रा है जो उस कीमत पर एक निश्चित समय में खरीदी जाएगी"
उपयुक्त परिभाषाओं से यह ज्ञात होता है कि वस्तु में पांच तत्व होते हैं (1) वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा , (2) इच्छा को पूरा करने के लिए धन (3) धन खर्च करने के लिए तत्परता (4 )वस्तुओं की मांगी गई मात्रा तथा कीमत में संबंध (5) मांगी गई मात्रा का समय से संबंध उपरोक्त तत्वों की सहायता से, आवश्यकता तथा मांग का अंतर स्पष्ट किया जा सकता है।
मांग के पांच तत्व होते हैं जबकी आवश्यकता के पहले तीन तत्व होते है। मांग किसी वस्तु की एक निश्चित कीमत पर खरीदी जाने वाली मात्रा को प्रकट करती है। जबकि आवश्यकता उस वस्तु की इच्छा पूरी करने की शक्ति को प्रकट करती है।
देखने के लिए क्लिक करे
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
if any dout you can comment