types of demand functions, types of demand in hindi, types of demand class 12 मांग के प्रकार,मांग के प्रकार कितने होते हैं, मांग के प्रकार लिखिए, मांग प्रकार के बारे में विस्तार से बताइए,
- Get link
- X
- Other Apps
मांग के प्रकार कितने होते हैं
मांग के मुख्य प्रकार निम्नलिखित है
1 कीमत मांग price demand
मांग के प्रकार मे से एक कीमत मांग को हम ऐसे समझ सकते हैं।
कीमत मांग किसी वस्तु की कीमत तथा मांग में संबंध प्रकट करती है। इससे ज्ञात होता है कि किसी वस्तु की विभिन्न कीमतों पर उस वस्तु की कितनी मात्रा की मांग की जाएगी। कीमत मांग को एक समीकरण द्वारा भी प्रकट किया जा सकता है इस समीकरण को कीमत मांग फलन कहा जाता है।
Dà=f(Pà)
इसे पढ़ा जाएगा वस्तु A की मांग (Dà), वस्तु A की कीमत (Pà) का पालन (f) है । अर्थात वस्तु A की मांग, वास्तु A की कीमत पर निर्भर करती है।कीमत मांग का अनुमान लगाते समय यह मान लिया जाता है कि उपभोक्ता की आय, अस्थाना पत्र वस्तुओं की कीमतें, उपभोक्ता की रुचि अर्थात,अन्य बातें सामान्य रहेगी । हमारा सबका साधारणतया यह अनुभव है कि अन्य बाते सामान रहने पर जब किसी वस्तु की कीमत बढ़ती है तो मांग कम हो जाती है अतएव कीमत मांग फलन से ज्ञात होता है कि मांग कीमत का विपरीत फलन है । इसका अर्थ यह हुआ कि कीमत की कम होने पर मांग बढ़ती है तथा कीमत के बढ़ने पर मांग कम हो जाती है। कीमत तथा मांग के संबंध को ही मांग का नियम कहा जाता है।
2 आय मांग income demand
आय मांग, अन्य बाते सामान रहने पर किसी उपभोक्ता की आय तथा वस्तु की मांग के संबंध को प्रकट करती है इससे ज्ञात होता है की एक उपभोक्ता आय की विभिन्न स्तरों पर किसी वस्तु की कितनी मात्रा खरीदेगा। आय याा मांग इस समीकरण द्वारा प्रकट किया जा सकता है आ इस समीकरणों को आय मांग फलन कहा जाता है।
Da = f(y)
इसे पढ़ा जाएगा वस्तु A की मांग उपभोक्ता की आय y का फलन है। साधारण वस्तुओं की मांग का आय का प्रत्यक्ष फनल है । अर्थात आय बढ़ने पर मांग बढ़ती है तथा आय कम होने पर मांग कम होती है इसके विपरीत निम्नकोटी के पदार्थों या घटिया पदार्थों की मांग आय का विपरीत फलन है। अर्थात आय कि बढ़ने पर मांग कम होती है तथा आय के कम होने पर मांग बढ़ती है इन पदार्थों को गिफिन पदार्थ कहा जाता है अर्थात गीफिन पदार्थ वे पदार्थ है जिनकी मांग आगे बढ़ने पर कम हो जाती है।
3 आड़ी मांग cross demand
आड़ी मांग अन्य बाते सामान्य रहने पर, किसी वस्तु A की मांग पर उससे संबंधित किसी अन्य वस्तु B की कीमत के संबंध को प्रकट करती है इससे प्रकट होता है कि वस्तु B की विभिन्न कीमतों पर वस्तु A की कितनी मात्राओं की भी मांग की जाएगी।इसे गणित के निम्नलिखित समीकरण के रूप में प्रकट किया जा सकता है।
Da = f (pb)
इसे पढ़ा जाएगा वस्तुएं A की मांग Dà ,वस्तु B की कीमत pb की पालन f है। प्रतिस्थापन वस्तुएं जैसे चाय की आडी मांग काफी की कीमत का प्रत्यक्ष फलन है अर्थात कॉपी की कीमत बढ़ने पर चाय की मांग बढ़ेगी तथा काफी की कीमत कम पर चाय की मांग कम होगी । इसकी विपरीत पूरक वस्तुओं जैसे स्याही तथा पेन की आड़ी मांग पेन की कीमत का विपरीत फलन है। अर्थात पेन की कीमत बढ़ने पर स्याही की मांग कम होगी । इसके विपरीत पेन की कीमत कम होने पर स्याही की मांग बढ़ेगी ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
if any dout you can comment