बैंकिंग का इतिहास , बैंकिंग शब्द का इतिहास , बैंकिंग शब्द की उत्पत्ति , banking ka itihas , बैंकिंग के बारे में बताइए , हिस्ट्री ऑफ़ बैंकिंग इन इंडिया , बैंकिंग किसे कहते हैं, ?
- Get link
- X
- Other Apps
बैंकिंग शब्द का इतिहास
भारत में बैंकिंग का इतिहास जाने से पहले चलिए जान लेते हैं बैंकिंग शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई
बैंक शब्द की उत्पत्ति इटालियन शब्द बैंकों ( banco) से हुई है। इस मत के अनुसार प्राचीन समय में इटली में बैंकों शब्द का अर्थ बैंचो पर बैठकर मुद्रा बदलने से था।उस समय इटली के सर्राफ एवं सुनार बैंचो पर बैठकर मुद्रा परिवर्तन का कार्य करते थे। कोई भी व्यक्ति इनसे अपनी इच्छा अनुसार मुद्रा परिवर्तित करवा सकता था। इनके पास विभिन्न मुद्राओं के कोष होते थे। बाद में बैंक शब्द का प्रयोग साख की व्यवस्था करने वाली संस्थाओं के रूप में किया जाने लगा।
द्वितीय मत के अनुसार बैंक शब्द की उत्पत्ति जर्मनी भाषा की बैंक (banck) शब्द से हुई है। इसका आशय संयुक्त स्कंध कोश से है।यह कहा जाता है कि 1171 में वेनिस राज्य में आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ । इससे मुक्ति के लिए वहां के राजा ने जनता से ऋण लिया। इस ऋण कोष के लिए बैंक (banck) शब्द काम में लिया गया। बाद में यही शब्द banco,bancke तथा bank बना।
आधुनिक बैंकों की शुरुआत 1157 में इटली में बैंक ऑफ वेनिस की स्थापना से माना जाता है। इसके पश्चात 1401 में बैंक ऑफ बार्सिलोना तथा 1407 में बैंक आफ जेनेवा की स्थापना हुई। 1609 में हालैंड में बैंक ऑफ एमस्टरडम की स्थापना हुई। जिसे 17 वी शताब्दी का महान बैंक माना जाता है। इसकी बाद से ही आधुनिक बैंकिंग का वास्तविक विकास शुरू हुआ। 1694 में बैंक ऑफ इंग्लैंड की स्थापना हुई। यह बैंक आधुनिक बैंकिंग व्यवस्था की सबसे प्राचीन इकाई माना जाता है।18 वीं शताब्दी में बैंकिंग क्षेत्र में संयुक्त पूंजी वाली कंपनियों का प्रवेश हुआ।यहीं से बैंकिंग विकास की प्रक्रिया विश्व में शुरू होती है
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
if any dout you can comment