शेयर मार्केट काम कैसे करता है,शेयर मार्केट के प्रकार:

  शेयर मार्केट काम कैसे करता है ? शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं। यह वित्तीय बाजार एकत्रित धन को बढ़ावा देता है और उद्यमियों को पूंजीपति के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करने में मदद करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम शेयर मार्केट के काम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि शेयर मार्केट में व्यापार कैसे होता है। शेयर मार्केट के प्रकार: शेयर मार्केट विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: प्राथमिक बाजार:   प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपने पहले सार्वजनिक अवसरों के लिए अपने शेयर बेचती हैं। यह नई कंपनियों के लिए आवंटन का स्रोत होता है और इन्वेस्टरों को उनके शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। सेकेंडरी बाजार:   सेकेंडरी बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, जो पहले से ही प्राथमिक बाजार में आवंटित हो शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक उच्च वापसी और निवेश का माध्यम हो सकता है, लेकिन यह निवेश शोध, जागरूकता और विचारशीलता की जरूरत रखता है। यदि आप शेयर मार्केट में

बैंकिंग का इतिहास , बैंकिंग शब्द का इतिहास , बैंकिंग शब्द की उत्पत्ति , banking ka itihas , बैंकिंग के बारे में बताइए , हिस्ट्री ऑफ़ बैंकिंग इन इंडिया , बैंकिंग किसे कहते हैं, ?

 बैंकिंग शब्द का इतिहास

भारत में बैंकिंग का इतिहास जाने से पहले चलिए जान लेते हैं बैंकिंग शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई

बैंक शब्द की उत्पत्ति इटालियन शब्द बैंकों ( banco) से हुई है। इस मत के अनुसार प्राचीन समय में इटली में बैंकों शब्द का अर्थ बैंचो पर बैठकर मुद्रा बदलने से था।उस समय इटली के सर्राफ एवं सुनार बैंचो पर बैठकर मुद्रा परिवर्तन का कार्य करते थे। कोई भी व्यक्ति इनसे अपनी इच्छा अनुसार मुद्रा परिवर्तित करवा सकता था। इनके पास विभिन्न मुद्राओं के कोष होते थे। बाद में बैंक शब्द का प्रयोग साख की व्यवस्था करने वाली संस्थाओं के रूप में किया जाने लगा।

द्वितीय मत के अनुसार बैंक शब्द की उत्पत्ति जर्मनी भाषा की बैंक (banck)  शब्द से हुई है। इसका आशय संयुक्त स्कंध कोश से है।यह कहा जाता है कि 1171 में वेनिस राज्य में आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ । इससे मुक्ति के लिए वहां के राजा ने जनता से ऋण लिया। इस ऋण कोष के लिए बैंक (banck) शब्द काम में लिया गया। बाद में यही शब्द banco,bancke तथा bank बना।

आधुनिक बैंकों की शुरुआत 1157 में इटली में बैंक ऑफ वेनिस  की स्थापना से माना जाता है। इसके पश्चात 1401 में बैंक ऑफ बार्सिलोना तथा 1407 में बैंक आफ जेनेवा की स्थापना हुई। 1609 में हालैंड में बैंक ऑफ एमस्टरडम की स्थापना हुई। जिसे 17 वी शताब्दी का महान बैंक माना जाता है। इसकी बाद से ही आधुनिक बैंकिंग का वास्तविक विकास शुरू हुआ। 1694 में बैंक ऑफ इंग्लैंड की स्थापना हुई। यह बैंक आधुनिक बैंकिंग व्यवस्था की सबसे प्राचीन इकाई माना जाता है।18 वीं शताब्दी में बैंकिंग क्षेत्र में संयुक्त पूंजी वाली कंपनियों का प्रवेश हुआ।यहीं से बैंकिंग विकास की प्रक्रिया विश्व में शुरू होती है


Comments

Popular posts from this blog

सूत्रधारी एवं सहायक कंपनी holding and subsidary company

अंशो के प्रकार , Kind of shares ,types of share

अंशो के निर्गमन की प्रक्रिया (Procedure of Issuing Shares in a Company)