मुंबई शेयर बाजार स्थापना , mumbai share bazar sthapna, मुंबई शेयर बाजार का इतिहास, मुंबई शेयर बाजार की स्थापना मुंबई शेयर बाजार की जानकारी
- Get link
- X
- Other Apps
मुंबई शेयर बाजार की स्थापना
मुंबई शेयर बाजार की स्थापना जानने से पहले चलिए जान लेते हैं कि दुनिया में सबसे पहली शेयर बाजार का जन्म कब और कहां हुआ ऐसा माना जाता है कि दुनिया की सबसे पहली शेयर बाजार का जन्म 1531 के लगभग बेल्जियम के एंडवर्ष शहर में हुआ था वैसे, विश्व का सबसे पहला संगठित शेयर बाजार 1602 एम्सटर्डम, नीदरलैंड में स्थापित हुआ था।
1840 में दलाल बरगद के पेड़ के नीचे खड़े होकर शेयरों का सौदा किया करते थे। वहीं से एक एसोसिएशन बनने का विचार आया और बीएसइ का जन्म हुआ
प्रेमचंद रोयचंद ऐसे पहले भारतीय शेयर दलाल थे जो अंग्रेजी पढ़ लिख सकते थे।
बीएसई और दलाल स्ट्रीट अब एक समान है। लेकिन वास्तव में इस एक्सचेंज का प्रथम जन्म स्थल 1840 मैं एक बरगद का वृक्ष था। फिलहाल जहां हारनीमन सर्कल है, वहां टाउन हॉल के पास बरगद के वृक्ष के नीचे दलाल लोग एकत्रित होते थे और शेयरों का सौदा करते थे। एक दशक के बाद यह दलाल मोडोज स्ट्रीट और महात्मा गांधी रोड जंक्शन के बरगद के सगन छाया के नीचे जुटने लगे। शेयर दलालों की संख्या बढ़ने पर उन्हें नए स्थान पर जाना पड़ता था यह सिलसिला जारी रहा और अंत में 1874 में उन्हें एक अस्थाई जगह मिल गई जिसे अब दलाल स्ट्रीट के नाम से जाना जाता है।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है । मुंबई शेयर बाजार की स्थापना 1875 में एक एसोसिएशन के रूप में हुई थी। जिसका नाम'नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन' था। हालांकि, इस एसोसिएशन से पहले ही शेयरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो चुकी थी ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
if any dout you can comment