शेयर मार्केट काम कैसे करता है,शेयर मार्केट के प्रकार:

  शेयर मार्केट काम कैसे करता है ? शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं। यह वित्तीय बाजार एकत्रित धन को बढ़ावा देता है और उद्यमियों को पूंजीपति के लिए वित्तीय संसाधन प्रदान करने में मदद करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम शेयर मार्केट के काम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि शेयर मार्केट में व्यापार कैसे होता है। शेयर मार्केट के प्रकार: शेयर मार्केट विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं: प्राथमिक बाजार:   प्राथमिक बाजार में कंपनियां अपने पहले सार्वजनिक अवसरों के लिए अपने शेयर बेचती हैं। यह नई कंपनियों के लिए आवंटन का स्रोत होता है और इन्वेस्टरों को उनके शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। सेकेंडरी बाजार:   सेकेंडरी बाजार में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, जो पहले से ही प्राथमिक बाजार में आवंटित हो शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक उच्च वापसी और निवेश का माध्यम हो सकता है, लेकिन यह निवेश शोध, जागरूकता और विचारशीलता की जरूरत रखता है। यदि आप शेयर मार्केट में

राजस्व क्या है, सार्वजनिक अर्थशास्त्र क्या होता है बजट budget

राजस्व किसे कहते है?

राजस्व सरकार के आय एवं व्यय संबंधी प्रबंध प्रशासन का एक शास्त्र है,जिसमें सार्वजनिक बजट की समस्या को प्रमुखता दी जाती है और इसके अंतर्गत विधियों  एवं सिद्धांतों दोनों का एक साथ अध्ययन किया जाता है। राजस्व कहा जाता है| 


 

सार्वजनिक अर्थशास्त्र क्या है?

सार्वजनिक अर्थशास्त्र के अंतर्गत राज्यों में वित्त के साथ-साथ इस बात का विश्लेषण भी किया जाता है कि सरकार की आर्थिक क्रियाएं साधनों में आवंटन, आय वितरण, पूर्ण रोजगार, कीमत स्थिरता तथा आर्थिक विकास को किस प्रकार प्रभावित  करता है?

 आवंटन का (allocation function)

इसके अंतर्गत यह निर्धारित किया जाता है कि अर्थव्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए साधनों का आवंटन किस प्रकार किया जाना चाहिए? इसके अंतर्गत यह अध्ययन किया जाता है कि सामाजिक वस्तुओं की व्यवस्था किस प्रकार की जाए? कुल संसाधनों का निजी एवं सामाजिक वस्तुओं में विभाजन किस प्रकार हो, और सामाजिक वस्तुओं के मिश्रा का चुनाव  कैसे किया जाए?

वितरण कार्य(distribution function)

 वितरण कार्य बजट पद्धति का महत्वपूर्ण अंग हैं।सामाजिक आय की दृष्टि से आय एवं संपत्ति के वितरण में न्याय पूर्ण या उचित समायोजन करना वितरण कार्य कहलाता है

स्थिरीकरण कार्य (stabilization function)

इस कार्य का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करना होता है जिसे की मांग का एक निश्चित स्तर स्थायी रूप से बना रहे।

अंश पूँजी के प्रकार

तलपट क्या है तलपट कैसे बनते है

कंपनी का आशय , कंपनी की परिभाषाएं

कंपनी का वर्गीकरण (classification of company)

बजट (budget) 

बजट एक पारिमानिक एवं वित्तीय विवरण है।जो एक निश्चित समय के पश्चात बनाया जाता है।जिसमे एक निश्चित  उद्देश्य को पूरा करने के लिए  अपनाई गई नीतियां सम्मिलित रहती है।

राजस्व बजट revenue budget

राजस्व बजट (revenue budget) राजस्व बजट उसे कहते है ।जिसमे  सरकार की राजस्व  प्राप्ति और  राजस्व व्यय मिले होते है 


पूंजीगत बजट (capital budget) 

पूंजीगत बजट में सरकार की पूंजीगत प्राप्तियां और पूंजीगत व्यय सम्मिलित किए जाते है 

Q 1 राजस्व का अर्थ होता है

A निजी वित्त

B सार्वजनिक वित्त✓

C संस्थागत वित्त

D इनमें से कोई नहीं।

Q 2 राजस्व की क्षेत्र के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है

A सार्वजनिक आय

B सार्वजनिक ऋण

C सार्वजनिक व्यय

D इनमें से सभी✓

Q 3 अर्ध विकसित देशों में राजस्व का प्रमुख उद्देश्य होता है

A पूंजी निर्माण को प्रोत्साहित करना

B मुद्रास्फीति को रोकना 

C राष्ट्रीय आय में वृद्धि करना

D इनमें से सभी✓

Comments

Popular posts from this blog

सूत्रधारी एवं सहायक कंपनी holding and subsidary company

अंशो के प्रकार , Kind of shares ,types of share

अंशो के निर्गमन की प्रक्रिया (Procedure of Issuing Shares in a Company)