सूत्रधारी कंपनियों के प्रकार | types of holding companies
- Get link
- X
- Other Apps
सूत्रधारी कंपनियों के प्रकार
सूत्रधारी कंपनीया निम्नलिखित प्रकार की होती हैं।
1प्राथमिक या प्रमुख सूत्रधारी कंपनी-
2 जनक सूत्रधारी कंपनी--
ऐसी सूत्रधारी कंपनी जो अपने निर्माण के पश्चात संयोजन का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अन्य सहायक कंपनियों का निर्माण करती है जनक सूत्रधारी कंपनी कहलाती है।
3 संतति या परिणाम सूत्रधारी कंपनी
ही सहायक कंपनियों के निर्माण के पश्चात स्थापित सूत्रधारी कंपनी संतति या परिणाम सूत्रधारी कंपनी कहलाती है। ऐसी सूत्रधारी कंपनी एकीकरण के लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से स्थापित की जाती हैं।
होल्डिंग कंपनी या सहायक कम्पनी
4 शुद्ध सूत्रधारी कंपनी
इस प्रकार की कंपनियों का अपना कोई व्यवसाय नहीं होता ये कंपनियां अन्य कंपनियों के बहुमत आंसुओं का क्रय कर उन्हें अपनी सहायक कंपनियां बनाती हैं।
5 मध्यस्थ सूत्रधारी कंपनी
ऐसी सूत्रधारी कंपनी है जो किसी दूसरी कंपनी की सहायक भी हो मध्यस्थ सूत्रधारी कंपनी कहलाती है।मध्यस्थ सूत्रधारी कंपनी अपनी अन्य सहायक कंपनियों को नियंत्रित करते तथा स्वयं भी अन्य कंपनियों द्वारा नियंत्रित होती है।
6 मिश्रित अथवा संचालक सूत्रधारी कंपनी
जब सहायक कंपनी के संचालक सूत्रधारी कंपनी के आर्थिक मामलों में रुचि रखते हो तो ऐसी सूत्रधारी कंपनी मिश्रित सूत्रधारी कंपनी कहलाती है।इस कंपनी का उद्देश्य सहायक कंपनियों के संचालकों को संयोजन का लाभ प्रदान करना एवं उसके द्वारा अपना कार्य आसान बनाना होता है।
कंपनी का वर्गीकरण (classification of company)
7 अर्थ सूत्रधारी कंपनी
ऐसी सूत्रधारी कंपनी जो अपनी सहायक कंपनियों को वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित की जाए,अर्थ सूत्रधारी कंपनी कहलाती है इन कंपनियों का उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करना होता है यह कंपनियां मुख्य रूप से प्रवर्तन, अभी कूपन एवं विपणन का ही कार्य करती हैं।
8 स्वामित्व सूत्रधारी कंपनी
सहायक कंपनी की समस्त पूंजी पर अधिकार प्राप्त करने वाली सूत्रधारी कंपनी स्वामित्व सूत्रधारी कंपनी कहलाती है इनका अपनी सहायक कंपनियों पर पूर्ण नियंत्रण होता है।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
if any dout you can comment