In accounting first stage is journal The second stage is what | Can I use vyapar accounting app in a window touch screen?| Is it's okay to study accountancy Part 3 for HS 2nd year?
- Get link
- X
- Other Apps
लेखांकन में पहला चरण जर्नल है दूसरा चरण क्या है
लेखांकन में पहला चरण जर्नल होता है और दूसरा चरण हम लेजर को कहते हैं चलिए स्टूडेंट हम देखते हैं जनरल किसे कहते हैं और लेजर किसे कहते हैं
1 लेखांकन का पहला चरण जनरल
जर्नल को हम रोजनामचा भी कहते हैं रोजनामचा या जर्नल प्रारंभिक लिखे की प्रधान पुस्तक है| जिसमें दोहरा लेखा प्रणाली सिद्धांत के अनुसार हर एक लेनदेन के दोनों रूपों का प्रारंभिक लेखा तिथि वार एवं क्रमानुसार किया जाता है उसे रोजनामचा अथवा जनरल कहते हैं इस बही में लेखा करने से पूर्व प्रत्येक लेनदेन से संबंधित दो खातों का पता लगाया जाता है जिसमें से एक रैली और दूसरा धनी किया जाता है रेडी एवं धनी करने के निश्चित नियम होते हैं । जिनके अनुसार जनरल या रोजनामचा मेले के किए जाते हैं|
जनरल की परिभाषा
कांटा के अनुसार " रोजनामचा याद दैनिक अभिलेख प्राथमिक प्रविष्टियों की वह पुस्तक है जिसमें स्मरण वही अथवा बेस्ट बुक की तिथि क्रम में ले नैनो को लिखा जाता है प्रविष्टियों को लिखते समय उन्हें नाम अथवा जमा के रूप में वर्गीकृत किया जाता है ताकि बाद में उनकी खाता बही में सही खतौनी करने में सुविधा हो ।"
तलपट क्या है तलपट कैसे बनते है?
कंपनी का आशय , कंपनी की परिभाषाएं
कंपनी का वर्गीकरण (classification of company)
2 लेखांकन का दूसरा चरण
लेखांकन का दूसरा चरण हम खाता बही को कहते हैं
खाता बही का अर्थ ( meaning of ledger)
यद्यपि खाता बही प्रारंभिक लेकर की पुस्तक नहीं है तथापि लेखांकन के लिए यह एक आवश्यक अभिलेख है।
क्योंकि खाता बही ही एक ऐसी पुस्तक है जिसमें इन दिनों का लेखा उचित रीति से वर्गीकृत कर के नियोजित रूप से अंकित किया जाता है अत यह व्यापार में इसकी उपयोगिता सबसे ऊपर है
क्योंकि किसी भी प्रकार की वित्तीय सूचना उपलब्ध कराने में यह पुस्तक योग्य है लेनदार दीनदार विभिन्न विक्रय विक्रय आदि से संबंधित सभी सूचना तथा आंकड़े एक स्थान पर प्राप्त हो जाते हैं
जबकि जनरल में लेख इसका लेखा तिथि वार होने के कारण इस प्रकार की सूचनाएं तुरंत नहीं दे सकता इसी कारण यह खाता बही को व्यापार का दर्पण कहा जाता है
खाताबही की परिभाषा
JR बटली बॉय के अनुसार -"खाता बही वह पुस्तक है जिसमें समस्त व्यवहारिक लेन-देन वर्गीकृत रूप से अंततः संबंधित खातों में उचित ढंग से लिखे जाते हैं"
![]() |
ACCOUNTING PROCESS |
क्या मैं विंडो टच स्क्रीन में वायपर अकाउंटिंग ऐप का उपयोग कर सकता हूं? (Can I use vyapar accounting app in a window touch screen)
व्यापार अकाउंटिंग एप की बात करें तो इस ऐप को हम मोबाइल फोन एवं डेक्सटॉप लैपटॉप एवं टैब में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप का इस्तेमाल हम में प्रीमियम में करने को मिलता है अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस वीडियो को देखकर इसका इस्तेमाल आसानी से समझ सकते हैं
क्या एचएस 2 वर्ष के लिए अकाउंटेंसी भाग 3 का अध्ययन करना ठीक है? Is it's okay to study accountancy Part 3 for HS 2nd year?
अगर आप अकाउंट अकाउंटेंसी पढ़ना चाहते हैं तो आपको अकाउंटेंसी पार्ट 3 पढ़ लेना ही चाहिए क्योंकि यह आगे चलकर आपको काफी मददगार साबित होता है अगर आप पूछते हैं तो मेरा जवाब हां है आपको अवश्य ही पढ़ना चाहिए।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
if any dout you can comment